पांच वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का आभा पोर्टल में होगा पंजीकरण
चंपावत। डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आयुष्मान भव: कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में बताया गया कि आयुष्मान भव: कार्यक्रम के तहत दो अक्तूबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पांच वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक नागरिक का आभा पोर्टल में पंजीकरण किया जाएगा। जिले में वर्तमान तक 67000 लोगों का पंजीकरण आभा पोर्टल में हो गया है। डीएम ने बताया कि अब आयुष्मान कार्ड भी आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत सभी कॉमन सर्विस सेंटर में बनाए जाएंगे। इसके अलाव रक्तदान के लिए ई रक्तकोष में भी पंजीकरण किया जाएगा। बैठक में सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, जिला क्षय रोग अधिकारी कुलदीप यादव, बीडीओ भारत जोशी समेत वर्चुअल माध्यम से डिग्री कॉलेज के प्राचार्य और अन्य खंड शिक्षा अधिकारी शामिल रहे।