Sat. May 3rd, 2025

भवन कर, किराया वसूली के लिए पालिका ने चलाया अभियान

लोहाघाट (चंपावत)। नगर पालिका ने पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर लगे भवन कर और दुकान किराये की वसूली का अभियान तेज कर दिया है। लंबे समय से पालिका के करों और किराये का भुगतान न करने वाले 450 लोगों को नोटिस थमाने के साथ 12 लोगों की आरसी काटकर उनसे दुकान किराया वसूलने के लिए राजस्व विभाग को भेज दिया है। पालिका की इस कार्रवाई से बकायेदारों में खलबली है। नगर पालिका क्षेत्र में 1330 लोगों पर भवन कर निर्धारित किया गया है, जबकि 82 लोगों को पालिका की ओर से किराये में दुकानें आवंटित की गई हैं। ईओ अशोक अधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में भवन कर की मांग 552263 रुपये है, जबकि इसके सापेक्ष अगस्त माह तक 391068 रुपये की वसूली हो चुकी है। उन्होंने बताया कि दुकान किराया जमा करने में लोग ढिलाई बरत रहे हैंं। किराये की मांग इस वर्ष 1431149 रुपये है, जबकि अभी तक मात्र 202979 रुपये ही वसूल हुए हैं। बताया कि मांग के अनुरूप भवन कर में 161195 तथा दुकान किराये की 1228170 रुपये की वसूली शेष है।

लंबे समय से भवन कर और दुकानों का भुगतान न करने वालों को नोटिस दिया गया है। समय पर भुगतान के लिए लोगों और किरायेदारों से अपील की जाती रही है।
अशोक सिंह अधिकारी, ईओ नगर पालिका, लोहाघाट।
कोट
लोगों के सहयोग से ही नगर में विभिन्न विकास कार्य किए जाते हैं। लोगों को चाहिए कि वह अपने करों का समय से भुगतान कर नगर विकास में अपना सहयोग दें।
गोविंद वर्मा, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद लोहाघाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *