Tue. Nov 19th, 2024

वाद-विवाद में यमकेश्वर ने मारी बाजी

यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज दिउली में खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में ब्लाॅक के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता कनिष्ठ और वरिष्ठ दो वर्गों में आयोजित की गई।
मंगलवार को जनपदीय संगठन मंत्री राजेश भट्ट, ब्लाक अध्यक्ष सतेन्द्र चमोली, प्रधानाचार्य डॉ. एनके गौड़, संस्कृत ब्लाक समन्वयक नागेन्द्र व्यास ने संयुक्तरूप से प्रतियोगिता शुरू की। कनिष्ठ वर्ग में वाद विवाद प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज यमकेश्वर, समूह गान में राइंका दिउली, श्लोक उच्चारण में स्वर्गाश्रम ट्रस्ट संस्कृत विद्यालय, आशु भाषण में इंटर कॉलेज नीलकंठ, संस्कृत नाटक में राजकीय इंटर कॉलेज दिउली और समूह नृत्य में भी राजकीय इंटर कॉलेज दिउली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वरिष्ठ वर्ग के वाद विवाद प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज यमकेश्वर, समूह गान में स्वर्गाश्रम ट्रस्ट संस्कृत विद्यालय, श्लोक उच्चारण में स्वर्गाश्रम ट्रस्ट संस्कृत विद्यालय, आशु भाषण में राइका दिउली, संस्कृत नाटक में राजकीय इंटर कॉलेज दिउली और समूह नृत्य में दैवी संपदा संस्कृत महाविद्यालय परमार्थ निकेतन प्रथम रहे। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
इस मौके पर मुन्ना सिंह, प्रभाकर बाबुलकर, ज्ञान सिंह, देवराज सिंह रावत, परमपाल सिंह, गबर सिंह पयाल, रमेश सिंह कठैत, संजय थपलियाल, हरीश चंद्र ईष्टवाल, उम्मेद सिंह, निशा काला, अनीता बौंठियाल, सुनीता रावत, नीरज रावत, महिपत सिंह, आदर्श डबराल, प्रमोद कंडवाल, रोहित थपलियाल, विनायक भट्ट, लक्ष्मी प्रसाद नौटियाल, मिथिलेश कुमार, कल्पना, विनीता बमराडा, अनूप बलूनी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *