सहकारिता व सहभागिता से संभव है आम आदमी का विकास : चौहान
उत्तरकाशी। जिला सहकारी बैंक ने 54वीं वार्षिक निकाय बैठक का आयोजन किया। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि सहकारिता व सहभागिता से ही आम आदमी का विकास संभव है। सहकारिता का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए योजनाओं का लाभ देने की जरूरत है।
सोमवार को हुई बैठक में बैंक के अध्यक्ष विक्रम रावत ने बैंक की आर्थिक स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष की तुलना में बैंक की निजी पूंजी 8.9 करोड़ से बढ़कर 9.9 करोड़ हो गई है। कुल जमा राशियां 5.6 करोड़ से बढ़कर 6.1 करोड़ हो गई है। पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि सहकारी समितियां बंद नहीं की जानी चाहिए। बैंक के सचिव व महाप्रबंधक राहुल गैरोला ने वार्षिक अधिवेशन में बैंक के क्रियाकलापों की जानकारी दी। इस दौरान कॉपरेटिव बैंक एम्पलाइज यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र परमार को बैंक की प्रबंध समिति ने सम्मानित किया। इस मौके पर डुंडा ब्लाक प्रमुख शैलेंद्र कोहली, जगत चौहान, उप महाप्रबंधक कृष्ण कैंतुरा, अनुभाग अधिकारी राजेश महर, अमित शुक्ला, चंद्रवीर बिष्ट, शिवराज मियां मौजूद रहे।
इस दौरान कॉपरेटिव बैंक एंपालाइज यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र परमार, डुंडा ब्लाक प्रमुख शैलेंद्र कोहली, जगत चौहान, उप महाप्रबंधक कृष्ण कैंतुरा, अनुभाग अधिकारी राजेश महर, अमित शुक्ला, चंद्रवीर बिष्ट, शिवराज मियां मौजूद रहे