बैंक के वित्तीय आंकड़ों से प्रतिनिधियों को अवगत कराया
नैनीताल। कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक के सामान्य निकाय के प्रतिनिधियों की 41वीं साधारण वार्षिक बैठक राज्य अतिथि गृह के सभागार में हुई। इस दौरान बैंक के वित्तीय आंकड़ों से प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। बैंक के चेयरमैन विनय साह ने कहा कि कूर्मांचल बैंक इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने वाला प्रदेश का पहला नगरीय सहकारी बैंक बन गया है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2023 को बैंक की अंश पूंजी 46.69 करोड़, कुल व्यवसाय 3609.95 करोड़, कुल जमा 2348, 58 करोड़ और कुल ऋण 1261,37 करोड़ के रहा। बैंक का ऋण जमा अनुपात 53.71 प्रतिशत रहा। बैंक का शुद्ध लाभ 18.98 करोड़ का रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक की अनुमति प्राप्त कर बैंक की ओर से लेन-देन युक्त इंटरनेट बैंकिंग सेवा प्रारंभ कर दी गई है। ृ
इस मौके पर उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जैन, संचालक मंडल के सदस्य उर्मी साह, शैलेंद्र पंत, डॉ. केदार पलड़िया, पीतांबर पंत, गिरीश पाठक, सुभाष चंद्र, धर्मा, राजीव गुप्ता, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य डॉ. रजनीष पांडे, अमित जोशी, सामान्य निकाय के प्रतिनिधि सुमन व्यास, डॉ. अजय रावत आदि मौजूद रहे।