सुभारती विज्ञान संकाय में हुआ एलुमनाई कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के केरल वर्मा सुभारती विज्ञान महाविद्यालय द्वारा एलुमनाई कनेक्ट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग एवं रसायन विज्ञान विभाग के सभी अंतिम वर्ष छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अधिष्ठाता प्रो डॉ रेनू मावी एवं सभी विभागाध्यक्ष द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग से एलुमनाई एवं वर्तमान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर पद पर कार्यरत मि० जुनैद खान ने सभी छात्र-छात्राओं के साथ अपने पुराने एक्सपीरियंस साझा किये एवं उन्हें वर्तमान में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उपयोग होने वाली नई तकनीक एवं कार्यप्रणाली से अवगत कराया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विज्ञान महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की एलुमनाई स्टूडेंट एवं जारो एजुकेशन में करियर डेवलपमेंट कॉउंसलर पद पर कार्यरत मिस विधि चौहान ने छात्रों के साथ वर्चुअल माध्यम से अपने पुराने अनुभव साझा किये। साथ ही उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नए आविष्कारों एवं जॉब अवसर के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय एलुम्नाई कोऑर्डिनेटर डॉ अंकिता अग्रवाल एवं मि० हिमांशु किया। कार्य्रक्रम के दौरान सभी विभागाध्यक्ष एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।