Fri. Nov 1st, 2024

टेबल टेनिस में मनिका-शरत प्री क्वार्टर फाइनल में, स्कवॉश में पुरुष और महिला टीमें सेमीफाइनल में

भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, शरत कमल और जी साथियान ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर जीत दर्ज कर एशियाई खेलों की एकल टेबल टेनिस स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पिछले एशियाड के टीम कांस्य पदक विजेता शरत ने मालदीव के मोहम्मद शफान इस्माल को कोई मौका नहीं दिया और 11-9, 11-2, 11-7, 11-7 से जीत हासिल की। साथियान भी जकार्ता 2018 में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, उन्होंने भी सऊदी अरब के तुर्की लाफी अलमुताइरी पर दबदबा बनाते हुए 11-5, 11-6, 11-9, 11-2 से जीत दर्ज की। राष्ट्रमंडल खेल 2018 में स्वर्ण पदक और जकार्ता एशियाई खेलों में मिश्रित युगल कांस्य पदक विजेता मनिका ने नेपाल की नबीता श्रेष्ठ को 11-5, 11-4, 11-3, 11-2 से हराया। अब उनका सामना थाईलैंड की सुथासिनी सावेत्ताबुत से होगा भारतीय पुरुष और महिला स्क्वाॅश टीम ने बृहस्पतिवार को यहां अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर एशियाई खेलों में पदक पक्के किए। पुरुष टीम ने पूल के अंतिम मुकाबले में नेपाल को 3-0 से शिकस्त दी जबकि महिला टीम ने मलयेशिया के खिलाफ अपने अंतिम पूल बी मैच में 0-3 की एकतरफा हार के बावजूद सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक पक्का किया।

दोनों टीमों ने अपने-अपने पूल में शीर्ष दो स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई और अपने पदक पक्के किए। स्क्वॉश में सेमीफाइनल में हारने वालों को भी कांस्य पदक मिलता है। पुरुषों की टीम स्पर्धा में अभय सिंह ने अमृत थापा मागर को 17 मिनट में 11-2, 11-4, 11-1 से मात दी। दूसरे मैच में महेश मंगावंकर ने भी 17 मिनट में जीत हासिल की, उन्होंने अरहंत केशर सिम्हा को 11-2, 11-3, 11-3 से हराया। भारतीय महिला टीम के लिए सबसे पहले जोशना चिनप्पा उतरीं जिन्हें सिर्फ 21 मिनट में मलयेशिया की सुब्रमण्यम सिवसंगारी के खिलाफ 6-11, 2-11, 8-11 से हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मुकाबले में तन्वी खन्ना को 2-1 की बढ़त बनाने के बावजूद राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता एइफा बिंटी अजमान के खिलाफ 9-11, 11-1, 7-11, 13-11, 11-5 से हार झेलनी पड़ी।

अंतिम मैच में 15 साल की अनहत सिंह को मलयेशिया की राशेल मेइ के खिलाफ 7-11, 7-11, 12-14) से हार मिली। भारतीय महिला टीम ने इससे पूर्व अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में पाकिस्तान, नेपाल और मकाऊ को 3-0 के समान अंतर से हराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *