डीएम ने की धान खरीद की समीक्षा बैठक
रुद्रपुर। डीएम उदयराज सिंह ने कलक्ट्रेट सभागार में धान खरीद के लिए विभागीय अधिकारियों और खरीद एजेंसियों के साथ धान खरीद की समीक्षा बैठक की। डीएम ने आरएफसी से कहा कि सभी धान क्रय केंद्रों पर समय से बारदाना उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा की एक अधिकारी को जिले में नामित करें। एडीएम/धान क्रय नोडल प्रभारी को भी निर्देश दिए कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक क्रय केंद्र लालपुर किच्छा में खोला जाए।
सभी मंडी समिति सचिवों से कहा कि क्रय केंद्रों पर समय से कांटा, नमी मापक यंत्र, पंखा, पीने का पानी, किसानों के बैठने की व्यवस्था करें। धान क्रय एजेंसियों को अपने सुपरवाइजर के नाम, मोबाइल नंबर की सूची एडीएम को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। वहां एडीएम जयभारत सिंह, आरएफसी बीएल फिरमाल, एसडीएम मनीष बिष्ट, गौरव पांडेय, सीएओ एके वर्मा, एसएमओ अतुल चतुर्वेदी आदि रहे।