Tue. May 13th, 2025

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 37 कैडेट्स ने पास की एनडीए परीक्षा

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 37 कैडेट ने यूपीएससी एनडीए की लिखित परीक्षा 2023 उत्तीर्ण की है। ये भारत के सभी 33 सैनिक स्कूल में सबसे अधिक संख्या है। जबकि दून स्थित प्रतिष्ठित आरआईएमसी से भी 32 कैडेट्स ने एनडीए की लिखित परीक्षा पास की है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल अपनी स्थापना के बाद से ही युवाओं को सेना में कॅरिअर बनाने के लिए तैयार कर रहा है। स्कूल को नौ बार रक्षा मंत्री ट्रॉफी हासिल करने का गौरव प्राप्त हुआ है। जल्द ही इसके खाते में 10वीं ट्रॉफी भी होगी। इस वर्ष के पिछले बैच के 29 कैडेट्स ने भी एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इस वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कैडेट्स की संख्या 66 हो गई है।

सैनिक स्कूल का प्राथमिक उद्देश्य छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) में प्रवेश के लिए शैक्षणिक, मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करना है। सैनिक स्कूल भारतीय सशस्त्र बलों के भावी उच्च अधिकारियों को जन्म देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वीएस डंगवाल ने सभी कैडेट्स को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने कैडेट्स को भारत के रक्षा बलों का हिस्सा बनने के अपने अंतिम लक्ष्य की तरफ केंद्रित और दृढ़ रहने पर जोर दिया। कहा कि कैडेट्स को सफलता का लक्ष्य हासिल करने में पूरी मदद और मार्गदर्शन दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *