सोवेंद्र के गोल से भारतीय टीम ने चखा जीत का स्वाद
केरल के कोच्चि में खेली जा रही इंटर इंटरकॉन्टिनेंटल ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड के सोवेंद्र सिंह के गोल से भारतीय टीम ने जीत का स्वाद चखा। भारतीय टीम ने रोमनिया को 1-0 के स्कोर से हराया। चैंपियनशिप में भारत समेत 10 टीमें खेल रही हैं। इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन की ओर से आयोजित चैंपियनशिप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला चीली की टीम के साथ हुआ था। इसमें भारतीय टीम को 3-0 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच जीत भारतीय टीम ने अपना जीत का खाता खोला। भारतीय टीम के सोवेंद्र सिंह, शिवम सिंह नेगी, आकाश सिंह और साहिल राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) के छात्र हैं।
टीम के सहायक कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया कि 10 सदस्यों की टीम में सबसे ज्यादा उत्तराखंड के खिलाड़ी हैं। इसी साल चीन में पैरा एशियन गेम्स भी होने हैं। टीम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस चैंपियनशिप में भी प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। मूल रूप से मेरठ निवासी आकाश और त्यूणी निवासी साहिल एनआईईपीवीडी से डीएड की पढ़ाई कर रहे हैं। जबकि अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके उत्तरकाशी निवासी सोवेंद्र संस्थान में ही अभ्यास करते हैं। पौड़ी निवासी शिवम डीएड की पढ़ाई कर रहे हैं