12 दिन बाद सर्वर दुरुस्त, आयुष्मान कार्ड बनने शुरू
अल्मोड़ा। 12 दिन के इंतजार के बाद सर्वर का साथ मिलने से अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड बनने शुरू हो गए हैं। इससे आम लोगों के साथ निशुल्क इलाज की उम्मीद में यहां पहुंचे मरीजों में राहत है। सर्वर अपग्रेड होने के बाद बृहस्पतिवार को आयुष्मान कार्ड बनवाने लोग अस्पतालों में उमड़े। 40 लोगों के कार्ड बनाए गए। कार्ड बनने के बाद लोगों के चेहरे खिल उठे। जिले में जिला, महिला, बेस के साथ ही रानीखेत उप जिला चिकित्सालय, चौखुटिया, धौलादेवी सीएचसी में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम बीते 12 दिनों से ठप था। सर्वर का साथ नहीं मिलने से कार्ड नहीं बन रहे थे। इससे आम लोगों के साथ मरीज परेशान थे। आयुष्मान कार्ड नहीं होने से मरीजों को धन खर्च कर जांच और इलाज कराना पड़ रहा था। बृहस्पतिवार को सर्वर अपग्रेड होने से सभी संबंधित अस्पतालों और सीएससी में कार्ड बनाने का काम शुरू हुआ। लोग दूरदराज से बड़ी संख्या में पहुंचे। जिला अस्पताल में कार्ड बनवाने के लिए आम लोगों के साथ मरीजों की काउंटर पर भीड़ जुटी। जिला अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक बृहस्पतिवार को 40 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पूरे जिले में 250 से अधिक लोगों को कार्ड जारी हुए। सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने कहा कि सर्वर ठीक होने से कार्ड बनने शुरू हो गए हैं जिससे लोगों को राहत मिलेगी।