मिल में मानकों के अनुरूप नहीं मिला वेस्टेज प्लास्टिक भंडारण
बाजपुर। शिकायत के आधार पर एसडीएम आरसी तिवारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ क्षेत्र की तीन पेपर मिल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पेपर मिल में वेस्ट पाॅलीथिन का भंडारण उचित नहीं मिला। पीसीबी की तरफ से पेपर मिल संचालकों को स्पष्टीकरण का नोटिस भेजा जाएगा। साथ ही वेस्टेज प्लास्टिक को कैसे डिस्पोज किया गया इसकी जांच की जाएगी।
शुक्रवार शाम शिकायत पर एसडीएम आरसी तिवारी, पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गोस्वामी, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने टीम के साथ पीएसपी पेपर मिल, महालक्ष्मी पेपर मिल, शुक्लाम्बरा पेपर मिल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मिलों में वेस्टेज प्लास्टिक का भंडारण उचित नहीं मिला। इस पर अधिकारियों ने पेपर संचालकों से स्पष्टीकरण मांगा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गोस्वामी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पेपर मिलों में कच्चा माल के साथ में आने वाले वेस्टेज प्लास्टिक का भंडारण उचित अवस्था में नहीं मिला है। तीनों मिल के खिलाफ अलग-अलग प्रदूषण फैलाने की शिकायत मिली थी। इसी आधार पर स्थलीय निरीक्षण कर पड़ताल की गई है। पेपर मिल प्रबंधन ने वेस्टेज प्लास्टिक का डिस्पोजल करना बताया है। इसकी जांच की जाएगी। खामियां मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।