Tue. Nov 19th, 2024

रेवदर के भेरूगढ़ पंचायत को मिली सौगात:विधायक ने 2.53 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

रेवदर तहसील की ग्राम पंचायत भेरुगढ़ द्वारा करवाये गए 2 करोड़ 53 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का सामूहिक उद्घाटन समारोह शुक्रवार को आवाड़ा में किया गया। इस दौरान विधायक जगसीराम कोली ने कहा कि मैं जब भी आपके गांवों में आया और जनता से वादे किए, उन वादों को पूरा करके निभाया है। भेरुगढ़ सरपंच माधाराम देवासी ने बताया कि भेरूगढ़ से कम्बोईया खेड़ा तक 40 लाख की लागत से सड़क का निर्माण, करेली, आवाड़ा व भेरूगढ़ में 15 लाख की लागत से होली चौक का सौंदर्यीकरण, आवाड़ा के सरकारी स्कूल के आगे 7 लाख की लागत से चौक का निर्माण, आवाड़ा व भेरुगढ़ में 50 लाख की लागत से सुरक्षा दीवार, भेरुगढ़ व आवाड़ा में 80 लाख की लागत से ब्लॉक निर्माण, 5 लाख की लागत से सरपंच भवन का निर्माण, भेरूगढ़ में 5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण, आवाड़ा में 6 लाख की लागत से मुख्य चौक का निर्माण व 50 लाख की लागत से भेरुगढ़ व आवाड़ा में रपट का निर्माण कार्य करवाए गए हैं।

इस मौके पर रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी, भाजयुमो जिला महामंत्री गणपतसिंह निम्बोड़ा, भाजपा महामंत्री प्रकाश रावल, वरमाण सरपंच प्रतिनिधि वगताराम चौधरी, सोसाइटी अध्यक्ष अजीत सिंह निम्बोड़ा के विशिष्ठ आतिथ्य व भेरुगढ़ सरपंच माधाराम देवासी, जिला परिषद सदस्य अर्जुन राणा, पंचायत समिति सदस्य तख्तसिंह देवड़ा की उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *