विक्स कफ ड्रॉप्स ने अपना प्रतिष्ठित अभियान विक्सखोलइंडियाबोल पेश किया
मेरठ : भारत को खिच-खिच फ्री वॉइस देने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए मशहूर भरोसेमंद ब्रांड, विक्स कफ ड्रॉप्स ने अपना नया चीयर एंथम विक्सखोलइंडियाबोल पेश करने के लिए महान क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ गठबंधन किया है। विक्सखोलइंडियाबोल चीयर एंथम क्रिकेट के प्रति हमारे देश का असीम उत्साह प्रदर्शित करता है। इसका उद्देश्य इस क्रिकेट सीजन में 142 करोड़ वॉइस चैम्पियंस को अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने में समर्थ बनाना है।
साहिल सेठी, कैटेगरी लीडर पर्सनल हेल्थकेयर, पी एंड जी इंडिया ने कहा, “इस क्रिकेट सीजन विक्स कफ ड्रॉप्स लाखों लोगों को खिच-खिच फ्री वॉइस देकर चीयर करने की प्रेरणा देने और पूरे जोश से अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने में समर्थ बनाने के लिए युवराज सिंह के साथ गठबंधन में विक्सखोलइंडियाबोल एंथम लॉन्च करके बहुत उत्साहित है। इस एंथम के बोल प्रदर्शित करते हैं कि वॉइसेज में किस प्रकार सबसे जोर से चीयर करने की क्षमता होती है, चीयर्स किस प्रकार मैच का रुख बदल सकते हैं और देश के कोने-कोने से आए क्रिकेट प्रशंसकों का उत्साह कई गुना बढ़ा सकते हैं।
इंडिया साइनिंग हैंड्स के संस्थापक व सीईओ आलोक केजरीवाल ने कहा, “एक हियरिंग इंपेयर्ड व्यक्ति होने के कारण मुझे इंटरप्रेटर्स और सबटाइटल्स जैसे टूल्स की कमी के कारण चैनलों की न्यूज समझने या सुनने की क्षमता वाले लोगों के साथ संवाद करने में मुश्किल होती थी। कई अन्य हियरिंग इंपेयर्ड लोग भी इन्हीं दिक्कतों का सामना कर रहे होंगे, यह समझकर हमारा एक समूह इंडिया साइनिंग हैंड्स (आईएसएच) शुरू करने के लिए एक साथ आया, जिसका उद्देश्य भारत में हियरिंग इंपेयर्ड लोगों को ‘एक्सेसिबिलिटी’ के लिए समाधान प्रदान करना है। विक्स घर-घर में मौजूद ब्रांड है, इसलिए जब विक्स ने इस क्रिकेट सीजन में हियरिंग इंपेयर्ड लोगों को भी चीयर में शामिल करने के लिए भारतीय साइन लैंग्वेज में यह अनोखा एंथम बनाने के लिए हमसे संपर्क किया, तब हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यह एंथम जल्द ही हमारे सोशल चैनलों पर रिलीज होकर इस समुदाय के 6 लाख से ज्यादा सदस्यों तक पहुँचेगा। हम समावेशन के इस प्रयास के लिए विक्स कफ ड्रॉप्स की सराहना करते हैं और युवराज के उत्साहवर्धक सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं।