सब्जियों के हाइब्रिड बीज का निशुल्क हुआ वितरण
मायलावास | राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को ग्राम पंचायत में सब्जियों के हाइब्रिड बीज के किट का निशुल्क वितरण किया गया। कृषि पर्यवेक्षक अर्जुन कुमार ने बताया कि निशुल्क बीज मिलने से किसानों का सब्जियों की खेती की तरफ ज्यादा रुझान बढ़ेगा। किसानों को हाइब्रिड बीज से पैदावार ज्यादा मिलेगी। प्रत्येक जनाधार कार्ड पर एक बीज किट का वितरण किया गया। इस दौरान गाजर, मूली, बैंगन, पालक और मटर के बीजों के किट वितरित किए गए। इस अवसर पर कृषक मित्र रमेश लखारा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भगवानाराम माली, रोबिनसिंह, बाबूसिंह राजपुरोहित, दौलाराम प्रजापत, वार्ड पंच सुजाराम सरगरा, जबराराम सहित ग्रामीण मौजूद रहे।