ऋण लेकर स्वरोजगार से बढ़ा सकते हैं आय
श्यामपुर के गुलजार फार्म में जिला उद्योग केंद्र देहरादून की ओर से उद्यमिता विकास जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगाें को योजनाओं और ऋणों के बारे में जानकारी दी गई। 16 लोगों ने ऋण के लिए आवेदन भी किया। शिविर में जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक एसएन मिश्रा ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार नैनो योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी लाभार्थी इन योजनाओं का लाभ उठाकर ऋण ले सकता है। ऋण लेकर वह कोई उद्यम कर अपनी आय बढ़ा सकता है। कहा कि कई लोग ऋण लेकर रोजगार कर रहे हैं, साथ में अन्य लोगाें को भी रोजगार दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार नैनो योजना में 50 हजार तक का ऋण दिया जाता है। जिला उद्योग केंद्र की ओर से दिए जाने वाले ऋण में सामान्य वर्ग को 12.50 प्रतिशत और अन्य को 15 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। शिविर में 16 लोगों ने ऋण के लिए आवेदन फार्म भरे। इस अवसर पर एसएस नेगी, शशि जेठूड़ी, बीना भट्ट, विमला नेगी, पुष्पा भट्ट, अनुराधा, सुमित्रा आदि उपस्थित रहे