पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा:चुनाव संबधी कामों के सम्पादन के लिए 3 अक्टूबर को होगी बैठक
जिले की पंचायत समिति शाहाबाद, छबड़ा औ छीपाबड़ौद के रिक्त हुए सरपंच, उप सरपंच और वार्ड पंच के उप चुनाव के लिए उपजिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण अमेटा ने कार्यक्रम की घोषणा की।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी सत्यनारायण अमेटा ने बताया कि उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जो चुनाव परिणाम घोषित होने तक संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में प्रभावी रहेगी। जिले में पंचायत क्षेत्र के समस्त प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी को सरपंच, उप सरपंच एवं वार्ड पंच के निर्वाचन के लिए आवश्यक तैयारी के संबंध में कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र के संबंधित मतदान केन्द्रों, मतदाता सूची 10 अक्टूबर तक कार्यालय को भेज दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में दौरान चुनाव संबधी कार्यों के समयबद्ध सम्पादन के लिए गठित विभागवार प्रकोष्ठ के संबंध में 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे मिनी सचिवालय सभागार में बैठक होगी। बैठक में जिले के प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी, सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहेंगे