Thu. Nov 21st, 2024

भूमि विकास बैंक ने ऋण वसूली में संभाग स्तर पर किया प्रथम स्थान प्राप्त

बालोतरा शहर में सहकारी भूमि विकास बैंक लि. बालोतरा का 44वां वार्षिक अधिवेशन बशीर खान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बैंक का वार्षिक प्रतिवेदन एवं स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए सभा अध्यक्ष बशीर खान ने बताया कि बैंक ने गत वर्ष में उल्लेखनीय प्रगति की है। बैंक का ऋण वितरण कारोबार व लाभ निरंतर बढ़ रहा है, इससे राज्य भर में बैंक अग्रणी बैंकों में शुमार है।

सदस्यों से सभी उद्देश्यों में आगे आकर ऋण प्राप्त करने का आह्वान किया, वहीं वसूली में भी सहयोग की अपेक्षा की। यह भी बताया कि इस वर्ष में बैंक ने 60.96 प्रतिशत वसूली प्राप्त कर राज्य स्तर पर तृतीय स्थान तथा जोधपुर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए राज्य बैंक की ओर से शील्ड व प्रशस्ति पत्र दिया जा रहा है। बैंक के वर्ष 2022-23 के वार्षिक लेखे एवं ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बैंक सचिव भवानीसिंह कविया ने बताया कि वर्ष 2022-23 में बैंक का लाभ 130.99 लाख रुपए रहा तथा वित्तीय वर्ष में बैंक ने 2105.18 लाख का ऋण वितरण किया।

बैंक की कार्यशील पूंजी 16566.33 लाख रुपए रही, कोष व प्रावधान 3395.35 लाख तथा बैंक की मियादी जमाएं 2.14 लाख रही। बैठक में वर्ष 2022-23 का 10 प्रतिशत लाभांश घोषित करने का निर्णय पारित किया गया। वर्ष 2023-24 की विकास कार्य योजना एवं बजट स्वीकृत किया गया। वर्ष में 2800 लाख रुपए ऋण वितरण के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।

इस अवसर पर नाबार्ड के डीडीएम महेंद्रसिंह ने नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। वसूली की अनिवार्यता को बताते हुए वित्तीय स्वीकृति के लिए सुझाव दिए। सभा में अवधिपार ऋणों की वसूली में शाखा बालोतरा प्रथम आने पर सम्मानित किया गया। बैठक उपरांत स्थानीय विधायक मदन प्रजापत ने भूमि विकास बैंक को किसानों के लिए मील का पत्थर बताया। प्रधान भगवतसिंह ने किसानों के विकास में भूमि विकास बैंक सराहना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *