Tue. Dec 3rd, 2024

यहां वीजा के नाम पर हो रही थी ठगी, आरोपी गिरफ्तार

वीजा दिलाने के नाम पर 9 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर को कोटद्वार पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसएसपी श्वेता चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटद्वार निवासी जितेंद्र कुमार से लंदन का वीजा दिलाने के नाम पर ऑनलाइन एक शातिर ने 9 लाख रुपए की ऑनलाइन रकम ले ली। बाद में वीजा नहीं दिलाए जाने पर जितेंद्र कुमार को अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ। जिसके बाद जितेंद्र कुमार ने पुलिस से रकम वापस दिलाने के लिए मदद मांगी। कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने लगातार कोशिश करने के बाद आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसकी पहचान पैसाथई के रूप में हुई है। आरोपी के अपराधी के इतिहास की जानकारी अभी पुलिस कर रही है। आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed