एशियाई खेल: स्क्वैश में दीपिका-हरिंदर की जोड़ी ने जीता स्वर्ण, सौरव घोषाल ने एकल में अपना पांचवां पदक जीता
हांगझोऊ एशियाई खेलों में गुरुवार को स्क्वैश में भारत को दो पदक मिले। मिश्रित युगल में दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू ने स्वर्ण और पुरुष एकल में सौरव घोषाल ने रजत पदक जीता। जहां दीपिका और हरिंदर ने मलयेशिया की अजमान और मोहम्मद सयाफिक बिन मोहम्मद कमाल की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 11-10, 11-10 से हराया। वहीं, दिग्गज एथलीट सौरव को मलयेशिया के ही योव एनजी इयेन से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। सौरव का यह एशियाई खेलों में पुरुष एकल में पांचवां पदक रहा। दीपिका और हरिंदर ने मलेशियाई जोड़ी को हराने में 34 मिनट का समय लिया। पहला गेम भारतीय जोड़ी ने 16 मिनट में 11-10 से जीता। वहीं, दूसरे गेम को दीपिका और हरिंदर ने 18 मिनट में अपने नाम किया। यह गेम भी भारतीय जोड़ी ने 11-10 से अपने नाम किया। इस तरह भारत ने मलयेशियाई जोड़ी को 2-0 से शिकस्त दी। एशियाड में स्क्वैश का मिश्रित युगल इवेंट इसी साल से खेला जा रहा है। पहले ही ओयजन में भारत ने स्वर्ण अपने नाम किया वहीं, स्क्वैश में पुरुष एकल में भारत के दिग्गज एथलीट सौरव घोषाल को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। मलयेशिया के योव एनजी इयेन ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में सौरव को 3-1 से हरा दिया। पहला गेम सौरव ने 21 मिनट में 11-9 से जीता था और 1-0 की बढ़त ले ली थी। इसके बाद मलयेशियाई खिलाड़ी ने गजब की वापसी की और अगले तीन गेम अपने नाम किया। दूसरा गेम एनजी ने 20 मिनट में 11-9 से, तीसरा गेम एनजी ने 14 मिनट में 11-5 से और चौथा गेम एनजी ने 11 मिनट में 11-7 से अपने नाम किया।