Tue. Nov 19th, 2024

बाढ़ सुरक्षा : मंत्री के निर्देश पर डीएम ने बनाई संयुक्त टीम

सितारगंज। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सितारगंज व शक्तिफार्म क्षेत्र में नदियों से हर साल बाढ़ की स्थिति पैदा होती है। उन्होंने डीएम को नदियों को चैनलाइज कराने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने बाढ़ राहत कार्यों के लिए वन, राजस्व व सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम बनाई। जो संयुक्त सर्वे करेगी। यह टीम 20 अक्तूबर तक रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी। ताकि इसी वर्ष बजट स्वीकृत कराकर बाढ़ सुरक्षा के कार्य हो सके और आगामी वर्षाकाल में बाढ़ का खतरा पैदा न हो सके। बृहस्पतिवार को बहुगुणा ने डीएम उदयराज सिंह, सीडीओ विशाल मिश्रा, डीएफओ संदीप कुमार समेत विभिन्न विभागों के अफसरों, ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने कहा कि अरविंदनगर, झाड़ी, आदि क्षेत्रों में वर्षाकाल के दौरान हर वर्ष भारी तबाही होती है। सूखी, बैगुल नदी का पानी गांवों में घुस जाता है। इन गांवों के लगभग 600 परिवार प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि बैगुल नदी में सिल्ट जमा है। नदी का प्रवाह बदलने से अरविंदनगर नंबर सात, आठ, नौ, ढाई नंबर, झाड़ी, आदि गावों में बाढ़ का खतरा रहता है। बैठक में ही डीएम ने साइंटिफिक सर्वे के लिए संयुक्त टीम का गठन किया। जिसमें ईई सिंचाई, तहसीलदार, वन एसडीओ, क्षेत्रीय कृषि अधिकारी आदि को शामिल किया गया।

बैठक में भाजपा नेता पलविंदर सिंह औलख ने तुर्कातिसौर में हाईवे व संपर्क मार्ग में हादसों को रोकने की मांग की। वहां डीएफओ संदीप कुमार, एसडीएम तुषार सैनी, ईई सिंचाई पीके दीक्षित, तहसीलदार पूजा शर्मा, ईई आनंद सिंह नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष आदेश चौहान, उमाशंकर दुबे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *