Sat. May 3rd, 2025

गदरपुर के विकास में मील का पत्थर बनेगी नवीन मंडी : भट्ट

गदरपुर। 33 करोड़ की लागत से बने नवीन मंडी स्थल का ग्राम सूरजपुर अलख देवी में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बृहस्पतिवार को शुभारंभ किया। भट्ट ने सर्वप्रथम ग्राम कुंदन नगर नंबर पांच से ट्रैक्टर ट्राली में धान लेकर पहुंचे सन्नी फुटेला नामक किसान को शॉल ओढ़ाने के बाद फूल माला पहनकर सम्मानित किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नवीन मंडी स्थल गदरपुर क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।इधर,भट्ट ने मात्र पद की लालसा लेकर काम करने वाले कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो परिवारवाद से दूर रहकर कार्य करती है। उन्होंने मंडी स्थल में विभिन्न कार्यों के लिए सांसद निधि से 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। वहां पर विधायक अरविंद पांडेय, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा,उत्तराखंड कृषि उत्पादन मंडी समिति के अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू,भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, मंडी समिति अध्यक्ष सुभाष गुंबर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *