Tue. Nov 19th, 2024

बाजपुर, जसपुर में शांतिपूर्ण रहा मतदान

बाजपुर/केलाखेड़ा/जसपुर। पंचायत उप चुनाव स्थलों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। अब मतगणना सात अक्तूबर को होगी।

पंचायत उप चुनाव में बाजपुर के ग्राम केलाबंदवारी के प्रधान पद के लिए 1,096 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि ग्राम सभा में कुल 1,366 मतदाता पंजीकृत हैं। प्रधान पद पर ज्योति और हरविंदर कौर प्रत्याशी हैं। वहीं क्षेत्र पंचायत टांडा आजम में बीडीसी सदस्य पद के लिए 1,533 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि वहां कुल 2,112 मतदाता पंजीकृत हैं। बीडीसी सदस्य पद के लिए सिम्मी, हरीश शर्मा चुनाव मैदान में हैं। यह पद बीडीसी सदस्य सतीश शर्मा के निधन से खाली हुआ था। एसडीएम आरसी तिवारी ने मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया।

वहीं जसपुर के दुर्गापुर में ग्राम प्रधान के उप चुनाव में 73.75 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। वहां प्रधान पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। बीडीओ गंगा गिरि गोस्वामी ने बताया कि ग्राम सभा में 1,545 मतदाता पंजीकृत थे। इनमें से 1,287 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान के लिए लोग सुबह से ही कतार में खड़े हो गए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *