विद्यार्थियों ने मॉडल तैयार कर दिखाई प्रतिभा
रानीखेत (अल्मोड़ा)। जीआईसी कुलसीबी में विज्ञान मेले का आयोजन किया। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने खुद से तैयार किए मॉडल की प्रदर्शनी लगाकर विज्ञान का दैनिक जीवन में महत्व बताया। बृहस्पतिवार को आयोजित मेले में विद्यार्थियों ने कृषि, पर्यावरण, स्वास्थ्य, संचार विषय पर मॉडल तैयार किए। उन्होंने आकर्षक मॉडल तैयार कर जैविक कृषि और मोटे अनाज का महत्व बताया। सीनियर वर्ग में यश कुमार, चीनू बिष्ट, हिमांशु के मॉडल को प्रथम, वैष्णवी, पियूष बिष्ट, निर्मल जोशी के मॉडल को दूसरा, हर्षित बिष्ट के मॉडल को तीसरा स्थान मिला। जूनियर वर्ग में लोकेश बिष्ट, चंदन कुमार, प्रियंका माहरा को प्रथम, विजय कुमार को दूसरा, योगिता बिष्ट को तीसरा स्थान मिला। प्रधानाचार्य एलएम टम्टा ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से उनमें विज्ञान के प्रति रुचि पैदा होती है। इस मौके पर कई विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद रहे।