Sun. May 4th, 2025

सड़कों के निर्माण के लिए 10 लाख की घोषणा

सेवा पखवाड़ा के तहत गुमानीवाला में ग्रामीणों के साथ संपर्क अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रामीणों को सरकार के कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी।

बृहस्पतिवार को गुमानीवाला में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद ने कहा कि मोदी सरकार के साढ़े नौ सालों में सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटी का देश में तेजी से विस्तार हुआ। स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत बनाने में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हुए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य की धामी सरकार का पूरा ध्यान विकास के नवरत्नों पर है। इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने गुमानीवाला में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये व 30 स्ट्रीट लाइट देने की घोषणा की। इस मौके पर दिनेश पयाल, चंद्रमोहन पोखरियाल, सतपाल राणा, सच्चिदानंद रतूड़ी, राजेश्वरी उनियाल, अंजली, ममता जखमोला, विमला रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *