Sat. Nov 23rd, 2024

राज्य में 3,940 आंगनवाड़ी केंद्र बनाने के प्रस्ताव की मंजूरी- आर्या

देहरादून-:महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास (WECD) मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि राज्य के लिए 3,940 आंगनवाड़ी केंद्र बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि राज्य भर में आंगनबाडी केंद्रों के निर्माण के लिए भी राशि प्राप्त हो गयी है.।

मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में हो रहे विकास की सराहना की। “हमारे आंगनवाड़ी भवन वर्तमान में राज्य भर में संचालित हो रहे हैं, लेकिन नए केंद्रों की आवश्यकता थी। इसके चलते विभाग ने नये केंद्रों के निर्माण का प्रस्ताव बनाया था.

इन भवनों का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के आंगनबाडी केन्द्र और मजबूत होंगे। नये आंगनबाडी केन्द्रों में प्रदेश के बच्चों को अधिक सुविधा का अनुभव होगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में प्रत्येक भवन के निर्माण के लिए कुल दो लाख रुपये और दूसरे चरण में प्रत्येक भवन के निर्माण के लिए कुल 1,34,327 रुपये की राशि स्वीकृत की गई है

जल्द इनका निर्माण कर जनता को समर्पित किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि पहाड़ी जनपदों के लिए यह एक बड़ी सौगात है। वहां पर हमारे नौनिहालों को काफी सहुलियत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *