खूबसूरत कलाकृतियों से सज रहा लोहाघाट
चंपावत। लोहाघाट क्षेत्र में आजकल शानदार सजावट की जा रही है। एबटमाउंट के अस्थायी हेलीपैड से लेकर मायावती आश्रम तक के 15 किमी हिस्से में कई जगह खूबसूरत कलाकृतियां उकेरी गईं हैं। उत्तराखंड फाइन आर्ट ग्रुप के 18 नौजवान डिजाइनर, ग्राफिक आर्टिस्ट और चित्रकार इस कार्य में जुटे हैं। ग्रुप समन्वयक आकर्षण बोहरा ने बताया कि इस ग्रुप से जुड़े एसएसजे विश्वविद्यालय सहित छह शहरों के कलाकारों और चित्रकारों को कला के प्रदर्शन का मौका मिला है। अल्मोड़ा, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, धारचूला, हरिद्वार, देहरादून से आए युवा छमनियाचौड़ के हेलीपैड, स्टेडियम की दीवार, खेल भवन, पेयजल टैंक, बाजार और मायावती आश्रम की ओर जाने वाली दीवारों को चित्रों से सजा रहे हैं।
इस कलाकारी से खेलाें को प्रोत्साहन, टैंक में जल संरक्षण, स्वच्छता आदि सामाजिक सरोकारों से संबंधित प्रेरणा दी जा रही है। दो अक्तूबर से शुरू यह काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
ये 18 कलाकार दे रहे खूबसूरती
दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट के सुगम गौर, ग्रुप समन्वयक आकर्षण बोहरा, हर्षित सामंत, विजय मोहारी, गायत्री, गरिमा, निकिता, सोनिया अधिकारी, उपेंद्र सिंह, राकेश फुलारा, नीरज बबियाड़ी, पंकज पाल, अमित भारद्वाज, तरुण विश्वास, रुचिर पंत, विशाल सिंह, प्रदीप बोहरा और तन्मय।