Sun. May 4th, 2025

छह संकल्प लेकर समाप्त हुई 49वीं पुलिस साइंस कांग्रेस

49वीं ऑल इंडिया पुलिस साइंस कांग्रेस का छह संकल्प लेकर समापन किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इसके अलावा 48वीं पुलिस साइंस कांग्रेस के लिए गए संकल्पों की एक्शन टेकिंग रिपोर्ट (एटीआर) पर विचार-विमर्श किया गया। इसमें पुलिस के आधुनिकीकरण से लेकर सामुदायिक पुलिसिंग पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में अंतिम सत्र सामुदायिक पुलिसिंग पर था। इसमें कमांडेंट सीएएफ करनपुर छत्तीसगढ़ ने नक्सल प्रभावित इलाकों में सामुदायिक पुलिसिंग के कार्यक्रमों की जानकारी दी। कहा, सामुदायिक पुलिस इन क्षेत्रों में बेहतर परिणाम दे रही है। लिहाजा, तकनीक के दौर में सामुदायिक पुलिसिंग भी उतनी ही जरूरी है जितना की आधुनिकीकरण। पूरे देश में इसे और बेहतर बनाना चाहिए। स्कूल ऑफ नेशनल सिक्योरिटी एंड लॉ की डॉ. डिंपल रेवाल ने नारी अदालत, वन स्टॉप सेंटर सुरक्षा के लिए जरूरी स्कीम के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *