जानिये कहां शुरू हो गया प्रदेश के वेलोड्रम का निर्माण शुरू
रुद्रपुर। 38वें राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए प्रदेश के पहले वेलोड्रम (साइकिलिंग ट्रेक) का 17 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पेयजल निर्माण निगम की ओर से अगले वर्ष राष्ट्रीय खेल से पहले इससे निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
मनोज सरकार स्टेडियम के पास मल्टीपरपज हॉल का 80 प्रतिशत निर्माण पूरा हो चुका है। इसी के समीप साइकिलिंग खिलाड़ियों के लिए वेलोड्रम का निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया गया है। पेयजल निर्माण निगम के एई शैलेंद्र भंडारी ने बताया कि वेलोड्रम के साथ ही खिलाड़ियों के लिए साइकिल का स्टैंड, चेंजिंग रूम, शौचालय की सुविधा रहेगी। खिलाड़ियों के डोप टेस्ट के लिए मेडिकल रूम भी बनाया जा रहा है। प्रभारी डीएसओ गिरीश कुमार ने बताया कि साइकिलिंग ट्रैक का निर्माण शुरू कर दिया गया है।