डीएवी में आज से शुरू होगी सभी विषयों की पढ़ाई
सीईयूटी परीक्षा और मेरिट के आधार पर छात्रों का प्रवेश होने के बाद सोमवार से डीएवी में सभी विषयों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। हालांकि, जिन विषयों पर अभी भी सीट बची हैं उन पर प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी। उधर, विश्वविद्यालय की ओर से अभी भी सभी विषयों के दूसरे, चौथे और छठवें सेमेस्टर के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। इसके चलते छात्रों को प्रवेश लेने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। डीएवी के छात्र अरविंद कुमार ने बताया, इन सभी सेमेस्टर के बच्चे विवि से कई बार परिणाम घोषित करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन इनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। ऐसे में अगर नौ अक्तूबर से सभी विषयों की पढ़ाई शुरू होगी तो इन छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी। उधर, इस महीने छात्र संघ चुनाव भी होने की उम्मीद है और त्योहारों की छुट्टी के चलते परिणाम घोषित होने में देरी हो सकती है। छात्रों की समस्या के निपटारे के लिए विवि को जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित करने चाहिए।
नौ अक्तूबर से सभी विषय की पढ़ाई व्यवस्थित ढंग से शुरू हो जाएगी। ऐसे में प्रवेश ले चुके छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी कक्षा में उपस्थित हो जाएं। हालांकि, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए सत्र शुरू होने के साथ ही कक्षाएं शुरू कर दी गई थीं, लेकिन अब लगभग सभी विषयों में 90 फीसदी से अधिक प्रवेश हो चुके हैं तो सोमवार से पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी।
डॉ. केआर जैन, प्राचार्य, डीएवी पीजी कॉलेज
छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए कक्षाओं का संचालन पहले ही शुरू कर दिया गया था। अब लगभग सभी सीट पर प्रवेश हो चुके हैं। जिन विषयों पर सीट खाली हैं, उन पर प्रवेश प्रक्रिया जारी रहेगी।
प्रदीप सिंह, प्राचार्य, एसजीआरआर पीजी कॉलेजI