चोट की वजह से टीम से बाहर, वापसी की तो उठे सवाल, राहुल ने अब आलोचकों को दे दिया करारा जवाब
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप 2023 के एक मुकाबले में शानदार बैटिंग करते हुए नाबाद 97 रन बनाए. राहुल को भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. राहुल ने चोट से ठीक होने के बाद शानदार कमबैक किया है. वे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद टीम इंडिया से बाहर हो गए. राहुल की वापसी से पहले ही उनकी जगह को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे. लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर सबका मुंह बंद कर दिया. अब उन्होंने विश्व कप 2023 में कमाल दिखाया है.
राहुल टीम इंडिया के सबसे अहम एसेट क्यों हैं, इसका जवाब उन्होंने अपने प्रदर्शन से दे दिया है. राहुल ने पहले एशिया कप में विस्फोटक प्रदर्शन किया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में नाबाद 58 रन बनाए. राहुल यहीं नहीं रुके. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर वनडे में भी अर्धशतक जड़ा. अब उन्होंने विश्व कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में कमाल दिखाया.
भारतीय टीम चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 रनों के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद विराट कोहली और राहुल ने पारी को संभाला और जीत दिलाई. केएल अंत तक टिके रहे. उन्होंने 115 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 97 रन बनाए. राहुल शतक से चूक गए. लेकिन टीम इंडिया को छक्का लगाकर जीत दिला दी. राहुल की इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.
केएल राहुल चोट की वजह से लगभग 5 महीनों तक बाहर रहे. इससे पहले और इसके बाद वे सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल हुए. लेकिन इन सब के बीच उनका पूरा फोकस वापसी पर रहा. राहुल ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी, बैंगलोर में काफी मेहनत की. उन्होंने नेट्स में बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग पर भी फोकस किया. राहुल ने एशिय कप में 84 के औसत के साथ 169 रन बनाए. विश्व कप के पहले मुकाबले में नाबाद 97 रन बना डाले. राहुल ने अपने बल्ले से आलोचकों को जवाब दिया है.