गोपेश्वर। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के कड़े निर्देशों के बाद एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास) और बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने बदरीनाथ हाईवे के भूस्खलन क्षेत्रों से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। छिनका से लेकर सेलंग तक (36 किमी) भूस्खलन क्षेत्रों से मलबा हटाया जा रहा है। हालांकि अभी पागलनाला में अभी टनों मलबा हाईवे पर पसरा है जिससे वाहनों का लंबा जाम लग रहा है और तीर्थयात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। इस वर्ष की बरसात में बदरीनाथ हाईवे कई जगहों पर मलबा आने और भूस्खलन होने से बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। गौचर के कमेड़ा, नंदप्रयाग प्रथाडीप, मैठाणा, छिनका, भनेरपाणी, पाखी, टंगड़ी, पागलनाला, बेलाकूची, गुलाबकोटी, सेलंग आदि जगहों पर हाईवे पर मलबा आ गया था जिसे अभी तक नहीं हटाया गया है। मलबे के कारण यहां बार-बार जाम लग रहा है। सड़क सुरक्षा की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल और बीआरओ को तीन दिनों में हाईवे से मलबा हटाने का काम शुरू करने के निर्देश दिए थे। एनएचआईडीसीएल के सहायक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि बेलाकूची में निर्माणाधीन टंगणी तल्ली-टंगणी मल्ली सड़क के मलबे से बदरीनाथ हाईवे पर अभी टनों मलबा जमा है। इससे यहां छह कल्वर्ट भी बंद हो गए हैं। पीएमजीएसवाई विभाग को शीघ्र मलबे के निस्तारण के लिए कहा गया है। वहीं बीआरओ के अधिकारियों ने बताया कि हेलंग से सेलंग तक हाईवे किनारे से मलबे को हटाना शुरू कर दिया है। जल्द हाईवे को चाक-चौबंद कर दिया जाएगा।