Tue. Nov 19th, 2024

बागेश्वर जिला अस्पताल में डेंगू के 11 मरीज भर्ती

बागेश्वर। जिला अस्पताल में भर्ती डेंगू के 20 मरीजों में से नौ मरीज रविवार को डिस्चार्ज हो गए हैं।

जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर के भवन में बनाए गए डेंगू वार्डों में 20 लोग भर्ती थे। जिले में अब तक डेंगू के सत्तर से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इलाज के बाद अधिकतर लोग स्वस्थ हो गए हैं। दो लोगों को पूर्व में हायर सेंटर रेफर किया गया था। रविवार को जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके टम्टा ने डेंगू वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों को डेंगू मरीजों का इलाज तत्परता से करने के निर्देश दिए। डेंगू मरीजों से एहतियात बरतने के लिए कहा। उन्होंने मरीजों से हर समय मच्छरदानी में रहने के लिए कहा ताकि अन्य लोग डेंगू की चपेट में न आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *