Sat. Nov 2nd, 2024

बुमराह ने मार्श को शून्य पर आउट कर बनाया खास रिकॉर्ड, रोहित विश्व कप में सबसे उम्रदराज भारतीय कप्तान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप का पांचवां मैच जारी है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। इस मैच में उतरने के साथ ही रोहित ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह विश्व कप मैच में कप्तानी करने वाले भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था। इस मैच में उतरने के वक्त रोहित की उम्र 36 साल 161 दिन है। वहीं, अजहरुद्दीन ने 1999 विश्व कप में 36 साल 124 दिन की उम्र में कप्तानी की थी।

विश्व कप मैच में भारत के लिए सबसे उम्रदराज कप्तान

उम्र कप्तान विश्व कप
36 साल 161 दिन रोहित शर्मा 2023
36 साल 124 दिन मोहम्मद अजहरुद्दीन 1999
34 साल 71 दिन राहुल द्रविड़ 2007
34 साल 56 दिन एस वेंकटराघवन 1979
33 साल 262 दिन एमएस धोनी 2015

ऑस्ट्रेलिया का पावरप्ले में सबसे कम स्कोर, बुमराह ने बनाया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने पहले पावरप्ले यानी शुरुआती 10 ओवर में एक विकेट गंवाकर 43 रन बनाए। यह पिछले 15 वनडे में ऑस्ट्रेलिया का पावरप्ले (शुरुआती 10 ओवर) में न्यूनतम स्कोर है। इस मैच से पहले पिछले 14 वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया का पावरप्ले में औसत स्कोर 76 रन का था। ऑस्ट्रेलिया को पावरप्ले में एकमात्र झटका मिचेल मार्श के रूप में लगा। मार्श खाता भी नहीं खोल सके। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें आउट किया। इस विकेट के साथ उन्होंने खास रिकॉर्ड बनाया। यह विश्व कप में पहली बार है जब भारतीय गेंदबाज ने किसी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को शून्य पर आउट किया।

भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 150वां मैच
भारत का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 150वां वनडे मैच है। किसी एक टीम के खिलाफ भारत का यह दूसरा सबसे ज्यादा वनडे मैच है। टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं। श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 167 वनडे खेले हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर 142 वनडे के साथ वेस्टइंडीज की टीम है।

किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भारत की ओर से सर्वाधिक वनडे मैच:

  • 167 मैच: vs श्रीलंका
  • 150 मैच: vs ऑस्ट्रेलिया*
  • 142 मैच: vs वेस्टइंडीज
  • 134 मैच: vs पाकिस्तान
  • 116 मैच: vs न्यूजीलैंड
  • 106 मैच: vs इंग्लैंड

विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा कैच

ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। इस कैच के साथ ही कोहली वनडे विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने (गैर विकेटकीपर) वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विश्व कप में कोहली ने 15 कैच लिए हैं। इस मामले में उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा। कुंबले ने 14 कैच लिए थे।

वनडे विश्व कप में भारत के लिए सर्वाधिक कैच (गैर-विकेटकीपर)

  • 15 कैच: विराट कोहली*
  • 14 कैच: अनिल कुंबले
  • 12 कैच: कपिल देव
  • 12 कैच: सचिन तेंदुलकर
  • ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन
    ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने वनडे विश्व कप में हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बने। उनसे पहले रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ ऐसा कर चुके हैं।

    वनडे विश्व कप में सबसे तेज हजार रन (पारियों के हिसाब से)

    • 19 पारी: डेविड वार्नर*
    • 20 पारी: सचिन तेंदुलकर/एबी डिविलियर्स
    • 21 पारी: विव रिचर्ड्स/सौरव गांगुली
    • 22 पारी: मार्क वॉ
    • 22 पारी: हर्शल गिब्स

    वनडे विश्व कप में किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन

    • 1743 रन: रिकी पोंटिंग
    • 1085 रन: एडम गिलक्रिस्ट
    • 1033 रन: डेविड वार्नर
    • 1004 रन: मार्क वॉ
    • 987 रन: मैथ्यू हेडन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *