Tue. Nov 19th, 2024

युवाओं को नैतिक शिक्षा देना भी जरूरी : गणेश जोशी

नेहरू युवा केंद्र संगठन के आदिवासी युवा कार्यक्रम के समापन हो गया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच पर आधारित सरकार के विभिन्न कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से किए जा रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सक्षम बनाना है। ज्ञान के साथ नैतिक शिक्षा को भी बढ़ावा देना है।

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित 15वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम दो अक्तूबर से शुरू हुआ था। आठ अक्तूबर को इसका समापन हो गया। सात दिवसीय कार्यक्रम में झारखंड के गिरडीह, चतरा, खूंटी, सरायकेला खरसांवा, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम, आंध्र प्रदेश राज्य के विशाखापत्तनम, महाराष्ट्र के गडचिरोली, बिहार के गया और जुमुई जिले के 200 प्रतिभागी और 20 अनुरक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के युवाओं को देश के विभिन्न राज्यों में हो रही है औद्योगिक एवं विकासात्मक गतिविधियों, शिक्षा तथा कौशल विकास कार्यक्रम के साथ रोजगार की ओर ध्यान आकर्षित करना रहा।

विशिष्ट अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर ने नेहरू युवा केंद्र संगठन को आयोजन के लिए बधाई दी। गृह मंत्रालय भारत सरकार से उपसचिव राजकुमार ने युवाओं से उनके क्षेत्र से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की। युवाओं को भारतीय सैन्य अकादमी, क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, पैसिफिक मॉल, मसूरी आदि का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन के सेवानिवृत्ति निदेशक जेएस नेगी, सहायक निदेशक डॉ. योगेश धस्माना, प्रोफेसर प्रियदर्शन पाचा, डॉ. नवीन सिंघल, राज्य निदेशक रूचित्र नारायण त्यागी, जिला युवा अधिकारी राहुल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *