वीर नारियों, मेधावी छात्रों और खिलाड़ियों को किया सम्मानित
ईएमई कोर गैर राजनैतिक सैनिक संस्था की ओर से अपना 81वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान वीर नारियों के साथ ही दसवीं, 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों, प्रतिभावान खिलाड़ियों और वरिष्ठ सैनिकों को सम्मानित किया गया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, जिनका लोगों ने लुत्फ उठाया। रिंग रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. सुनील राय, विशिष्ठ अतिथि कमान अधिकारी 614 ईएमई बटालियन कर्नल प्रतीक नरूला, दून डिफेंस अकादमी के निदेशक संदीप गुप्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत की। संस्था के संस्थापक आरएन असवाल ने ईएमई कोर के गौरवशाली इतिहास व संस्था की उपलब्धियों व गतिविधियों के बारे में बताया। संस्था की ओर से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र और नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया। वृद्ध सैनिक अभियंताओं, वीर नारियों व खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कला रंगमंच के कलाकारों ने उत्तराखंडी लोक नृत्य व संगीत प्रस्तुत किया। इस दौरान मेजर जनरल चन्द्र प्रकाश, कर्नल बीएम दारा, कर्नल एमएस चौहान, ले. कर्नल आनंद सिंह मौजूद रहे।