Sat. Nov 2nd, 2024

शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से भी होंगे बाहर! जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से भी बाहर हो सकते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. शुभमन गिल कुछ दिन पहले डेंगू की चपेट में आए थे. वह अब तक पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाए हैं.

शुभमन गिल रिकवर हो रहे हैं. वह टीम इंडिया के साथ दिल्ली जा रहे हैं. वह पूरे वक्त टीम के साथ ही होंगे. वह चंडीगढ़ में अपने घर पर आराम करने नहीं जाएंगे. हम उम्मीद करते हैं कि वह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में मैदान पर दिखाई देंगे. उनके अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने की संभावना अगली मेडिकल रिपोर्ट पर निर्भर करती है.’

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 में बीती रात (8 अक्टूबर) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में भी टीम इंडिया ने शुभमन गिल को बाहर रखा था. उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया गया था. ईशान किशन इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे.

अफगानिस्तान से है अगला मुकाबला
वर्ल्ड कप 2023 में भारत और अफगानिस्तान की भिड़ंत 11 अक्टूबर को होगी. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोपहर 2 बजे मैच की शुरुआत होगी. बता दें कि इस मैदान पर हुए पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जमकर रन बरसाए थे. प्रोटियाज टीम ने यहां 428 रन जड़ डाले थे. तीन प्रोटियाज बल्लेबाजों ने शतक भी जमाए थे. भारत-अफगानिस्तान मुकाबले में भी कुछ इसी तरह रनों की बरसात हो सकती है.

खलेगी शुभमन गिल की कमी
शुभमन गिल अगर अफगानिस्तान के खिलाफ मैच तक फिट नहीं होते हैं तो निश्चित तौर पर टीम को उनकी कमी खलेगी. शुभमन फिलहाल आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में नंबर-2 बल्लेबाज हैं. इस साल अब तक उन्होंने सबसे ज्यादा वनडे रन जड़े हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *