कहीं से भी स्टाफ लाओ आईसीयू तो चालू करना ही होगा : डॉ. राजेश
लोहाघाट(चंपावत)। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने सोमवार को उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों और तीमारदारों से बात की तो तमाम खामियां सामने आईं। लोगों ने शिकायत की कि अस्पताल में आईसीयू होते हुए भी स्टाफ के अभाव में इसका संचालन नहीं किया जा रहा है जिसके कारण मरीजों को निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ती है। इस पर सीएमओ ने स्टाफ न होने का हवाला देते हुए सफाई देने की कोशिश की तो स्वास्थ्य सचिव ने सख्त निर्देश दिए कि कहीं से भी स्टाफ लाओ आईसीयू तो तीन दिन के भीतर चालू करना ही होगा।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा आईसीयू के लिए नियमित कर्मचारी न मिलें तो आउटसोर्स पर तैनाती की जाए। लोहाघाट के साथ ही चंपावत जिला अस्पताल के आईसीयू में स्टाफ तैनाती के साथ-साथ दवा की पूरी व्यवस्था की जाए। लोगों ने अस्पताल में चिकित्सकों की कमी का मुद्दा भी उठाया जिस पर स्वास्थ्य सचिव ने जल्द ही हड्डी रोग और स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती किए जाने का आश्वासन दिया। वहीं डॉक्टरों ने भी सचिव को जीवन रक्षक दवा, उपकरणों और अन्य सुविधाओं की समस्या बताई। जिस पर स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारियों को जल्द व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए।
इससे पहले स्वास्थ्य सचिव ने इमरजेंसी, दंत रोग विभाग, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, लैब, जनरल वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल को डेंगू के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए डेंगू वार्ड, मच्छरदानी की उचित व्यवस्था, पानी की निकासी, साफ सफाई और दवा के छिड़काव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। यहां स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं डॉ. तारा आर्या, सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, डॉ. कुलदीप यादव, मुकुल राय, राजू गड़कोटी, सचिन जोशी आदि मौजूद रहे