कल्पेश का राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयन
बागेश्वर। इन दिनों शिमला में चल रही अखिल भारतीय इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप के 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में उत्तराखंड के 12 वर्षीय पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय ने 400 अंक में से 350 अंक हासिल किए। उनका चयन नवंबर में भोपाल में होने वाली राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया है। कल्पेश मूल रूप से बागेश्वर जिले के ग्राम भतौड़ा के निवासी हैं। वह देहरादून के एक स्कूल में कक्षा आठ के छात्र हैं। कल्पेश ने पिस्टल शूटिंग खेल की शुरुआत पद्मश्री जसपाल राणा के मार्गदर्शन में शुरू की थी और वर्तमान में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अश्विन जोशी से प्रशिक्षण लेते हैं। उनके चयन पर खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।