Sat. Nov 16th, 2024

डेविड मलान के शतक से इंग्लैंड जीत की राह पर लौटा, बांग्लादेश की पहली हार; टॉप्ली की घातक गेंदबाजी

मैन ऑफ द मैच डेविड मलान (140 रन) ने अपनी फॉर्म जारी रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ यहां विश्वकप मुकाबले में इंग्लैंड को 137 रन से जिताने में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड के नौ विकेट पर 364 रन के जवाब में बांग्लादेश की टीम लिटन दास (76) और मुशफिकुर रहीम (51) की अर्धशतकीय पारियों के बावजूद 48.2 ओवरों में 227 रन पर सिमट गई। गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम की यह दो मैचों में पहली जीत है। अपने पहले मुकाबले में उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के दो अंक हो गए। वह अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गया है। वहीं, बड़ी हार के कारण बांग्लादेश की टीम छठे स्थान पर खिसक गई है। उसके भी दो मैच में दो अंक हैं। इंग्लैंड ने इस मैच में बड़ा बदलाव करते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली को टीम में शामिल किया। उसने मोईन अली को बाहर किया। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर का यह फैसला सही साबित हुआ। टॉप्ली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए।

मलान ने 107 गेंदों की पारी में 16 चौके और पांच छक्के लगाए। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज इस मैच में अपना कमाल नहीं दिखा सके। मलान ने पहले विकेट पर जॉनी बेयरस्टो (52 रन, 59 गेंद) के साथ 115 रन की साझेदारी की। उसके बाद जो रूट (82 रन, 68 गेंद) के साथ 151 रन जोड़कर बड़े स्कोर की नींव रखी। दक्षिण अफ्रीका में जन्में बाएं हाथ के बल्लेबाज मलान ने 23वें मैच में छठी शतकीय पारी खेली। पिछली चार वनडे पारियों में उन्होंने क्रमश: 96, 127, 14 और 140 रन बनाए।
इंग्लैंड के 364 रन विश्व कप में इंग्लैंड का तीसरा और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा श्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले टीम 2019 में मैनचेस्टर में अफगानिस्तान के खिलाफ छह विकेट पर 397 रन बनाए थे। उसके बाद 2019 में ही कार्डिफ में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट पर 386 रन बनाए थे। पारी के अंत में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कुछ प्रभाव दिखाया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम (3/75) और ऑफ स्पिनर मेहदी हसन (4/71) के आगे टीम ने 68 रन के अंदर सात विकेट गंवा दिए। इससे इंग्लैंड 400 का आंकड़ा नहीं छू सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *