Wed. Apr 30th, 2025

दमुवाढूंगा के तीन वार्ड में लगेगा भवन कर, कार्यकारिणी ने लिया निर्णय

हल्द्वानी। दमुवाढूंगा क्षेत्र के वार्ड 35, 36 और वार्ड 37 में भवन कर लगाया जाएगा। बुधवार से इस क्षेत्र में लगने वाले भवन कर के लिए सेल्फ असेसमेंट फार्म वितरित किए जाएंगे। लोगों को अपने भवन का सेल्फ असेसमेंट कर फार्म जमा करना होगा। इसके बाद नगर निगम इसी वित्तीय वर्ष से भवन कर लगाया। उधर तिकोनिया चौराहे पर बनी 14 दुकानों से भी नगर निगम किरायेदारी वसूल करेगा।
मंगलवार को मेयर की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में ये निर्णय लिए गए। मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा कि पांच मार्च 2014 को एक शासनादेश हुआ था। इसमें इस क्षेत्र में पांच साल के लिए भवन कर में छूट दी गई थी। अब इन वार्ड में भवन कर लगेगा। उधर बैठक में नगर निगम के पेट्रोल पंप के बगल में नगर आयुक्त आवास को तोड़कर इस जमीन पर सीएनजी पंप खोलने के लिए इंडियन ऑयल को 30 वर्ष की लीज पर देने का निर्णय लिया गया है।

नगर निगम पॉलिथीन-प्लास्टिक में लगे जुर्माने से वसूले गए 60 लाख रुपये और आईएचएसडीपी की बची शेष राशि को सड़क सही करने पर खर्च करेगा। इस दौरान पार्षद राजेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह, महेश चंद सहित कई पार्षद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *