क्रिकेट विश्व कप: धर्मशाला स्टेडियम में डेविड मलान ने लगाया सबसे तेज शतक, कोहली को पीछे छोड़ा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मंगलवार को इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान ने बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। मलान ने 107 गेंद में 140 रन बनाकर धर्मशाला स्टेडियम में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, वहीं किंग कोहली को भी पीछे छोड़ दिया। 17 अक्टूबर 2014 को भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 114 गेंद में 127 रन बनाए थे। मलान ने धर्मशाला में एकदिवसीय मैचों में अपना सबसे अधिकतम स्कोर भी बना लिया है। इससे पहले उनका अधिकतम स्कोर 134 रन था। धर्मशाला स्टेडियम में 27 जनवरी 2013 को इंग्लैंड के बल्लेबाज इयान बेल ने 143 गेंदों में नाबाद 113 रन की पारी खेली थी। इसी मैच में वेस्ट इंडीज के मार्लोन सैमुअल्स ने 103 गेंद में 112 रन बनाए थे।