Wed. Apr 30th, 2025

चटख धूप के साथ हुई दिन की शुरुआत, जानें अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड में मौसम पल-पल बदल रहा है। एक तरफ जहां दिन की शुरुआत चटख धूप के साथ हो रही तो वहीं पहाड़ी इलाकों में शाम को मौसम बदल रहा है। पहाड़ से मैदान तक हल्की ठंड भी बढ़ने लगी है। बुधवार को भी प्रदेशभर में मौसम की शुरुआत चटख धूप के साथ हुई।  वहीं, बदरीनाथ, केदारनाथ के साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी मौसम साफ है।

मौसम विभाग की मानें तो आगामी 15 अक्तूबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। मैदानी इलाकों में तेज धूप होने से दिन में गर्मी होने के आसार हैं, हालांकि सुबह-शाम मौसम सुहावना रहेगा। वहीं, पहाड़ी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है।

चमोली जनपद में मंगलवार को ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी के बाद आज बुधवार को सुबह से चटक धूप खिली हुई है। हेमकुंड साहिब के साथ ही बदरीनाथ  और केदारनाथ धाम में भी मौसम सुहावना हो गया है। वहीं, ठंड भी बढ़ने लगी है।

केदारनाथ धाम में मंगलवार को बारिश और ऊपरी चोटियों पर बर्फबारी के बावजूद तीर्थ यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। मंदिर समिति व प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों के लिए अलाव, शेल्टर व गर्म पानी की व्यवस्था की है। बदरी-केदार मंदिर समिति(बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि रोजाना 18 से 20 हजार तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। सोमवार तक कुल 16,09,913( सोलह लाख नौ हजार नौ सौ तेरह) तीर्थयात्री केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। साढ़े 46 लाख से अधिक तीर्थयात्री चारधाम पहुंच गए हैं।

इनमें से सबसे अधिक तीर्थयात्री अभी तक केदारनाथ धाम के हैं। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा का मौसम के हिसाब से ख्याल रखा जा रहा है। मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह भी केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के बीच मौजूद हैं। निरंतर यात्रा व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं। अभी तक 15,24,798 तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम पहुंच चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *