Sat. Nov 16th, 2024

चुनाव ड्यूटी के लिए एक हजार वाहनों का अधिग्रहण, तैयारी शुरू

सीकर आचार संहिता के साथ ही परिवहन विभाग ने वाहनों के अधिग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने सोमवार को 56 से ज्यादा वाहनों को अधिग्रहित किया। जिला परिवहन अधिकारी जगदीश अमरावत ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से विधानसभा चुनाव के लिए करीब एक हजार वाहनों की मांग की गई है। आरटीओ अमरावत ने बताया कि जिला प्रशासन ने चुनावों को लेकर 550 बसों के अलावा 250 छोटे वाहन तथा 250 वाहन पुलिस के लिए मांगे हैं। इनके अधिग्रहण का काम अगले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी के लिए नोटिस देने के बावजूद वाहन नहीं भेजने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वाहन मालिकों को नोटिस मिलने के एक सप्ताह के भीतर अपना पक्ष रखना होगा। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संबंधित वाहन स्वामी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। चुनाव से पहले डाक मत पत्र भी जारी किए जाएंगे। आरटीओ ने बताया कि इस बार चुनाव के दिन देव उठनी एकादशी है। किसी वाहन मालिक के सावे पर परेशानी होने पर पहले ही लिखित में देना होगा। इससे विभाग समय पर दूसरे वाहन का अधिग्रहण कर सकेगा। डीटीओ ताराचंद बंजारा ने बताया कि कलेक्टर सौरभ स्वामी के निर्देश पर छह टीमों का गठन किया गया हैं। सभी 6 टीमें चुनावों तक जिला प्रशासन के निर्देशों की पालना करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *