Sat. Nov 16th, 2024

दूरबीन की मदद से तारों को करीब से देख सकेंगे लोग

नैनीताल। ओखलकांडा ब्लॉक में स्थित देवस्थल वेधशाला परिसर में मंगलवार को एरीज की शाशी निकाय के वर्तमान अध्यक्ष एएस किरण कुमार, एरीज के निदेशक प्रो. दीपांकर बनर्जी और अन्य वैज्ञानिकों ने पद्म भूषण स्व. प्रो. श्रीकृष्ण जोशी विज्ञान केंद्र का शुभारंभ किया। एरीज के निदेशक प्रो. दीपांकर बनर्जी ने बताया कि एसके जोशी विज्ञान केंद्र की स्थापना बड़े टेलीस्कोप के प्रति आम जनता की जिज्ञासा को पूरा करने के लिए की गई है। इससे लोगों की खगोल विज्ञान में रुचि बढ़ेगी। एरीज में जनसंपर्क की अध्यक्ष डॉ. कुंतल मिश्राम ने कहा कि यह विज्ञान केंद्र जनता और छात्रों के लिए बनाया गया है। डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि लोग 28 अक्तूबर से हर शनिवार को इस केंद्र में पहुंचकर टेलीस्कोप, एरीज और खगोल विज्ञान के बारे में जानकारी ली जा सकती है। इस केंद्र में तारों को देखने के लिए एक छोटी दूरबीन भी लगाई गई है। बताया कि कुछ समय बाद यह विज्ञान केंद्र सप्ताह में एक से अधिक दिन भी खुलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *