देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइट शुरू करने की कवायद फिर शुरू
देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच एक बार फिर से फ्लाइट शुरू होने की आस जगी है। फ्लाइट शुरू करने के लिए फ्लाई बिग कंपनी का 19 सीटर विमान मंगलवार को देहरादून एयरपोर्ट पहुंच गया है। जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद डीजीसीए की अनुमति मिलते ही सेवा शुरू हो जाएगी।
इससे पहले भी फ्लाई बिग ने देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइट शुरू किए जाने का प्रयास किया गया था। कंपनी का विमान पहली बार 30 जून को एयरपोर्ट पहुंचा था। कई ट्रायल के बावजूद डीजीसीए ने इस रूट पर कंपनी को फ्लाइट संचालित करने की अनुमति नहीं दी थी। जिसके बाद फ्लाई बिग कंपनी ने डीजीसीए से अनुमति मिलने पर बीते छह सितंबर से देहरादून-हिंडन के बीच पिथौरागढ़ के लिए लाए गए विमान से फ्लाइट शुरू कर दी थी। वर्तमान में यह फ्लाइट देहरादून से दो दिन देहरादून-हिंडन-बठिंडा-लुधियाना के बीच संचालित है। अब फ्लाई बिग देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच फ्लाइट शुरू करने को दूसरा 19 सीटर विमान लेकर एयरपोर्ट आई है। इसमें कुल 19 सीट होंगी। जिसमें 17 सीट यात्रियों के लिए होंगी। इस फ्लाइट को शुरू करने को लेकर जौलीग्रांट में स्टाफ की तैनाती भी कर दी गई