Thu. May 1st, 2025

वर्दी के प्रस्ताव पर बंटे सभासद

जसपुर। नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में प्रस्तुत छह में से पांच प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए जबकि ड्रेस संबंधी एक प्रस्ताव पर सभासद दो गुटों में बंट गए। इससे हंगामा किया। बैठक में ठेकेदारों को वैकल्पिक पंजीकरण कराने की प्रक्रिया के लिए 21 दिन का समय तय किया।

नगर पालिका सभागार में बोर्ड की बैठक पालिकाध्यक्ष मुमताज बेगम की अध्यक्षता और ईओ शाहिद अली की मौजूदगी में हुई। इस दौरान सभासदों ने सफाई कर्मचारियों, लाइटमैन और सीढ़ी उठाने वालों के लिए शासनादेश के तहत वर्दी दिलाने की बात पर जमकर हंगामा हुआ।

सभासदों के एक गुट ने कहा कि बोर्ड में रखे गए प्रस्ताव पर शासनादेश का अड़ंगा लगाया जा रहा है जबकि पहले भी कर्मियों को बोर्ड ने रेनकोट उपलब्घ कराएं हैं। इस पर सभासदों के दो गुटों ने सहमति जताई।
ईओ शाहिद अली ने बताया कि ठेकेदारों की ए, बी, सी, डी श्रेणी को हाईकोर्ट के आदेश पर खत्म कर सभी को एक समान कर दिया गया है। विकास कार्य कराने के लिए ठेकेदारों के वैकल्पिक पंजीकरण के प्रस्ताव पर सभासदों ने 21 दिनों का समय देकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कराने पर सहमति जताई।

सफाई में लगी नई और पुरानी जेसीबी के लिए चार नए टायर खरीदने, पानी की निकासी के लिए खरीदी गई दो पंपिंग सेट के अनुमोदन वाले प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। बैठक में नफीस अहमद, रूबी पधान, सुधीर विश्नोई, मेहनाज, जाकिर हुसैन, समा, सत्येंद्र कुमार, उमेश कुमार आदि सभासद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *