अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष मे स्कूल के छात्र व छात्राओ को बाल विवाह के प्रति दिलाई गई शपथ
मेरठ । जनहित फाउंडेशन मेरठ व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रनस फाउंडेशन यूएस द्वारा जनपद मेरठ में बाल विवाह मुक्त मेरठ अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के अर्न्तगत संस्था के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता जनपद मेरठ के स्कूलो, गांवों व सभागारो मे जाकर बाल विवाह के प्रति लोगो को जागरूक कर रहे है एंव बाल विवाह न करेगे न ही होने देगे की शपथ कार्यक्रम भी कराये जा रहे है।
इसी कडी में अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष मे एक कार्यक्रम का आयोजन रूद्रा इंटरनेशनल स्कूल मवाना खुर्द मेरठ मे किया गया। इस कार्यक्रम मे जनहित फाउंडेशन की निदेशिका अनिता राणा, बेटी फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजू पाण्डेय व थाना मवाना सब इंस्पेक्टर अंजूम पठान उपस्थित रही। अनिता राणा द्वारा स्कूल के छात्रों को बताया गया कि बालिकाओं को बताया गया कि शिक्षा के साथ साथ आपको निडर होकर अलग-अलग क्षेत्रों में आगे बढना है। क्योकि बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान तभी सफल होगा जब हमारे देश की हर बालिका पढेगी और आगे बढेगी। अंजू पाण्डेय द्वारा छात्राओ को कविता के माध्यम से आगे बढने के लिए प्रेरित किया। सब इंस्पेक्टर अंजुम पठान द्वारा छात्राओ को साईबर क्राइम के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी । पुलिस सहायता किस तरह से ले सकते है उसके विषय मे विस्तार पूर्वक बताया गया। इस कार्यक्रम के बाल विवाह के प्रति सभी उपस्थित अध्यापकों व छात्राओं को शपथ दिलाई गई। जिससे हम सब मिल कर बाल विवाह और बाल अपराध मुक्त मेरठ बना सके। आज कार्यक्रम में कैलाश सत्यार्थी जी नोबेल पीस पुरुस्कार विजेता के पुत्र श्री भुवन रीबू जी के द्वारा लिखित पुस्तक “when Children Have Children” का भी विमोचन स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर शिवानी सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अलावा संस्था द्वाराडीआर इंटरनेशनल स्कूल, पंचगावा, आरके इंटर कॉलेज रसूलपुर,ग्राम शाहकुली उच्च प्राथमिक विद्यालय, रामनिवास गर्ल्स इंटर कॉलेज, छिलौरा, नवजीवन किसान इंटर कॉलेज, मवाना, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, नेडू, ग्राम इदरिशपुर, ग्राम पेपला में अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।