उत्तराखंड के गांवों में भी मिलेंगी सस्ती दवाएं
चंपावत। उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब सस्ती दवाएं मिलने लगेंगी। इसके लिए प्रदेश के सभी विकासखंडों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। सहकारिता विभाग की एमपैक्स (बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति) इन औषधि केंद्रों का संचालन करेगी। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के सभी 95 विकासखंडों में एक-एक जन औषधि केंद्र खुलेगा। इसे लेकर उत्तराखंड के सहकारी समितियों के निबंधक आलोक पांडेय ने सभी जिलों को पत्र भेजा है। ग्रामीण क्षेत्रों में खुलने वाले इन जन औषधि केंद्रों में किफायती दर पर जेनेरिक दवाएं मिलेंगी। एमपैक्स को औषधि केंद्रों के लिए पीएमबीआई (भारतीय औषधि और चिकित्सा उपकरण ब्यूरो) में आवेदन करना होगा। संचालन के लिए लाइसेंस, फार्मासिस्ट की तैनाती सहित सभी नियमों को पूरा करना होगा