Sun. Nov 17th, 2024

डेयरी व्यवसाय में अधिक कमाई के लिए जरूरी हैं वैज्ञानिक तौर तरीके

पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय स्थित जनरल बिपिन रावत पर्वतीय शोध शिक्षणालय की ओर से डेयरी पशुपालन पर संगोष्ठी आयोजित की गई। वेटरिनरी काॅलेज सभागार में आयोजित संगोष्ठी में डीन डाॅ. एसपी सिंह ने कहा कि डेयरी व्यवसाय से अधिक आय अर्जित करने के लिए वैज्ञानिक तौर तरीके जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि संतुलित आहार से दुधारू पशुओं की उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा सकती है।
डाॅ. बीसी मंडल, डाॅ. शिवप्रसाद ने दुधारु पशुओं में समय से गर्भधारण न करने आदि की समस्याओं पर चर्चा की। डाॅ. बीएन साही ने देशी प्रजाति के साहीवाल, गीर और थारपार्कर को भी क्षेत्र की जलवायु के लिए उपयुक्त बताया। संयोजक डाॅ. राजीव रंजन कुमार ने प्रमुख परजीवी रोगों बबेसियोसिस, थेलेरियोसिस, सर्रा, फैसियोलोसिस आदि के निदान के लिए गोबर और रक्त परीक्षण के उपाय सुझाए। वहां पर डाॅ. आरके शर्मा, निदेशक शोध डाॅ. एएस नैन, निदेशक डाॅ. एएस जीना, विशाल राणा, पूर्व विधायक नवीन दुम्का आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *